Car Insurance ऑनलाइन रिनुअल कैसे कराएं? 2023

Car Insurance ऑनलाइन रिनुअल कैसे कराएं? 2023

Car Insurance ऑनलाइन रिनुअल कैसे कराएं? 2022

Car Insurance ऑनलाइन रिनुअल कैसे कराएं? : नमस्कार दोस्तों कैसे हो! हमारी वेबसाइट में आपका बहुत-बहुत स्वागत है हर नई और इंटरेस्टिंग विषय के साथ आज फिर हम आपके लिए एक और मजेदार टॉपिक लेकर आ गए हैं। अगर आप लोगों को भी इंश्योरेंस से संबंधित जानकारी पढ़ना यूज़फुल लगता है। तो आज भी आपको उपयोगी जानकारी मिलने वाली है आज हम आपको बताएंगे कि Car Insurance ऑनलाइन रिनुअल कैसे करा सकते हैं? 2023 पूरी जानकारी हिंदी में।

क्या आपका Car Insurance प्लान खत्म हो जाने वाला है अगर हां तो इस समय रहते इसे नया करवा लाना चाहिए। बिना वाहन बीमा की गाड़ी चलाने पर आपको आर्थिक और शारीरिक रूप से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। वैसे भी सरकार ने वाहन संबंधी नियमों पर कड़ी नजर रखना शुरू कर दिया है। और साथ ही साथ गाड़ी इंश्योरेंस की अनिवार्यता पर सख्त कार्रवाई करने का फैसला किया है। तो आइए जान लेते हैं कि Car Insurance रिनुअल कैसे करें?

Car Insurance ऑनलाइन रिनुअल

Car Insurance रिनुअल कराने के लिए जानकारी इकट्ठा करें
Car Insurance का रिनुअल शुरू करने से पहले आपको कुछ जानकारी एकत्रित कर लेनी चाहिए। और उनसे संबंधित आवश्यक सभी डॉक्यूमेंट भी आपके पास पहले से ही मौजूद होने चाहिए। इससे आपको तेजी से रिनुअल प्रक्रिया निपटने में सहायता मिलेगी इन डॉक्यूमेंट की लिस्ट कुछ इस प्रकार है।

ड्राइविंग लाइसेंस: अपना नाम, पता, वगैरह डालने के लिए
गाडी के रजिस्ट्रेशन पेपर (RC): गाडी नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर के लिए
मौजूदा पॉलिसी की कॉपी: पुरानी पॉलिसी के डिटेल भरने के लिए
बैंक अकाउंट पासबुक: अकाउंट नंबर डालने व भुगतान वगैरह के लिए

ऑनलाइन Car Insurance खरीदने की प्रोसेस

आप कुछ आसान से स्टेप्स को फॉलो करके बहुत ही आसानी से Car Insurance पॉलिसी को रिन्यूअल करा सकते हैं।

बेहतर इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में पता करें

दोस्तों आप चाहे तो बिना तोड़ना किए हुए डायरेक्ट अपनी पुरानी बीमा कंपनी की वेबसाइट पर जाकर रिनुअल करा सकते हैं। लेकिन अगर आप बीमा पॉलिसी को चेंज करना चाहते हैं या किसी अन्य कंपनी से बीमा पॉलिसी के बारे में जानना चाहते हैं। तो पहले उसकी तुलना कर लेना ही ठीक रहेगा।

आजकल यह काम बहुत ही ज्यादा आसान हो गया है कई बीमा एग्रीगेटर कंपनियां हैं। जो विभिन्न ने बीमा कंपनियों के बीमा प्रोडक्ट की जानकारी देती है और उनकी तुलना भी पेश करती हैं। जैसे कि पॉलिसीबाजार, कवरफ़ॉक्स, एक्को, पॉलिसीक्स, बैंकबाजार इंश्योरेंस इत्यादि।

इस तुलना के साथ ही कंपनी का पिछला रिकॉर्ड और उसकी ब्रांड वैल्यू विश्वसनीयता और सेवा का स्तर पर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। इन सारी चीजों को देखने के बाद जो कंपनी कम प्रीमियम में बेहतर बीमा सुरक्षा दे रही है। उसका प्लान आप खरीदने के लिए तैयार हो सकते हैं।

उपयोगी बातें : Car Insurance की 10 बड़ी बातें जो आपको पता होना जरूरी है

1) कंपनी की वेबसाइट पर जाएं और प्रक्रिया स्टार्ट करें इंश्योरेंस कंपनी का सिलेक्ट हो जाने के बाद आप उस कंपनी की वेबसाइट पर जा सकते हैं। कुछ कंपनी अपनी वेबसाइट के होम पेज पर ही रिन्यूअल का ऑप्शन रखती है। इस पर अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी इत्यादि डालकर रिनुअल की प्रोसेस को आगे बढ़ा सकते हैं।

2) बहुत सारी कंपनियों की वेबसाइट के होम पेज पर उनके बीमा प्लान कीमत जानने की लिंक होती है। इस पर अपनी गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर डालें। अगर आपके पास पहले से ही उसी कंपनी का बीमा है। तो डायरेक्ट पुरानी पॉलिसी का नंबर डालकर उसे रिन्यू करने का ऑप्शन रहता है।

3) इसमें आपको बहुत सारी जानकारी दर्ज करने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। किस प्रकार की बीमा प्लान लेना है सेलेक्ट करना है पॉलिसी रिनुअल के दौरान आपको यह भी तय करना पड़ेगा। कि आप किस प्रकार का बीमा प्लान खरीदना चाहते है Car Insurance पॉलिसी की मुख्यतः दो तरह की होती है।

4) थर्ड पार्टी इंश्योरेंस के अनुसार आपकी वाहन से किसी अन्य व्यक्ति या संपत्ति को होने वाले नुकसान का हर्जाना बीमा कंपनी के द्वारा दिया जाता है। यह कानूनी रूप से अनिवार्य है कि इससे आपको ही लेना पड़ेगा।

5) कंप्रिहेंसिव इंश्योरेंस कराने पर आपको थर्ड पार्टी इंश्योरेंस का भी फायदा मिलता है। साथ ही साथ आपकी कार को नुकसान पहुंचने नष्ट होने चोरी होने पर बीमा कंपनी आपको उसका हर्जाना देती है।

थर्ड पार्टी इंश्योरेंस की प्राइस लिस्ट
एड ऑन या राइडर्स चुनें
Select Add-ons or riders
अगर, आपने Comprehensive car
इंश्योरेंस पॉलिसी का ऑप्शन सिलेक्ट किया है तो कुछ अतिरिक्त व सहायक बीमा सुरक्षा इसमें ऐड करवा सकते हैं। इन्हें ऐडऑन कवर या राइडर कहा जाता है जैसे व्यक्ति व्यक्तिगत दुर्घटना जीरो डेप्रिसिएशन कवर इत्यादि। कुछ अधिक प्रचलित Add-ons के नाम इस प्रकार है।

जीरो डेप्रिसिएशन : बीमा के लिए क्लेम के समय गाड़ी की कीमत घटाने के लिए।
Roadside Assistance : हादसा होने पर बीमा कंपनी की तरफ से मौके पर फायदा पहुंचाने के लिए।
Return to Invoice : कार चोरी हो जाने पर या फिर पूरी तरह से नष्ट हो जाने पर कीमत पाने के लिए।
Engine Protection : इंजन को नुकसान पहुंचने पर उसकी रिपेयरिंग या बदलने के लिए।
NCB Protect : क्लेम करने के बावजूद नो क्लेम बोनस का फायदा जारी रखने के लिए।
Loss of Personal Belongings : कीमती चीजें लैपटॉप स्मार्टफोन बगैरा चोरी हो जाने पर मुआवजे के लिए।

अपनी और अपनी गाड़ी की डिटेल्स भरें

बीमा पॉलिसी के प्रकार और कंपनी को सेलेक्ट करने के बाद सामने नई पॉलिसी का फोरम ओपन होगा। इसमें मांगी गई सभी जानकारी अपने बारे में और गाड़ी के बारे में अच्छी तरह से भरनी है जैसे कि

अपना नाम, और पता
फोन नंबर, ईमेल एड्रेस
कार का मेक और मॉडल नंबर
कार का रजिस्ट्रेशन नंबर
पुरानी पॉलिसी का नंबर
बैंक अकाउंट नंबर व पेमेंट विकल्प

प्रीमियम का भुगतान पूरा करें

बीमा पॉलिसी का टाइप और Add-ons तय करने के पश्चात आपको उनका प्रीमियम भुगतान का ऑप्शन मिल जाएगा। पेमेंट आप नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई, प्रीपेड कार्ड इत्यादि के द्वारा कर सकते हैं।

जैसे ही प्रीमियम का भुगतान कंप्लीट हो जाएगा कंपनी की तरफ से आपके पास एक ही मेला जाएगा। इसमें आपकी रिन्यू हुई पॉलिसी की रसीद आ जाएगी सामान्य तौर से यह पीडीएफ फॉर्मेट में होती है।

रिन्यूअल पॉलिसी की जो रसीद होती है वह आपको भेज दी जाती है उसकी कुछ जानकारी और कॉपी रख लेनी है। एक कॉपी घर में रखें और एक कॉपी अपनी गाड़ी को सुरक्षित रखने के लिए अपने साथ रखें ध्यान रखें। कि ऑनलाइन Car Insurance पॉलिसी पूरी तरह से वैध (valid) है। और कानूनी दस्तावेज के रूप में उपयोग की जा सकती है।

👉 online-education-kya-hai-2022

निष्कर्ष

तो दोस्तों यह थी हमारी जानकारी Car Insurance रिनुअल कैसे करें? वाहन बीमा संबंधी उपयोगी तथ्यों के बारे में भी हमने आपको विस्तारपूर्वक समझाया है। कार का एक्सीडेंट होने पर Car Insurance क्लेम कर सकते हैं। उम्मीद है आपको हमारी आज की पोस्ट पसंद आई होगी और आपके लिए उपयोगी सिद्ध रही होगी। तो कृपया करके इसे अपने दोस्तों के अलावा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जरूर शेयर करें।

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap