Chat GPT क्या है और काम कैसे करता है? 2023
Chat GPT क्या है? : इस प्लेटफार्म को 30 नवंबर 2022 को लांच किया गया था और तब से यह चर्चा में बना हुआ है प्रत्येक व्यक्ति और एक्सपर्ट चैट जीपीटी पर अपनी अपनी राय रखी है। और उनके द्वारा कहना है कि चैट जीपीटी के आने से इंसानी नौकरियां खत्म हो सकती हैं और कई सारे लोगों को तो मानना है। कि यह कई सॉफ्टवेयर गूगल जैसे सर्च इंजन को रिप्लेस कर देगा आखिर चैट जीटीपी की सच्चाई क्या है और विशेषज्ञों के इन दावों में कितनी मजबूती है। आज इस पोस्ट के बारे में हम विस्तार से समझने का प्रयास करेंगे।
इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे चैट जीपीटी क्या है यह किस प्रकार काम करता है। चैट जीपीटी के क्या फायदे और क्या नुकसान हैं तथा चैट जीपीटी से संबंधित सभी प्रकार के सवालों जो आजकल चर्चा में बने हुए हैं। के बारे में हम आपको विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।
चैट जीपीटी को OpenAI के द्वारा Develop किया गया है। जोकि गूगल सर्च इंजन की तरह कार्य करता है लेकिन इसका जवाब देने का तरीका गूगल से काफी अलग है। और दूसरी ओर गूगल जहां आपको किसी भी Query के जवाब में अनेक सारी वेब साइटों के लिंक प्रोवाइड करता है। वहीं दूसरी ओर चैट जीपीटी आपके सवाल का सीधा जवाब देता है।
आप किसी भी सवाल को चैट जीपीटी के द्वारा पूछ सकते हैं यह सवाल का विस्तृत जवाब आर्टिकल के रूप में आपको दिखाता है। चैट जीपीटी को विस्तार से समझने के लिए आप हमारे साथ इस पोस्ट में अंत तक बने रहीए।
Chat GPT क्या है? और काम कैसे करता है
आइए तो दोस्तों आपका अधिक समय बर्बाद न करते हुए शुरू करते हैं। और चैट जीटीपी क्या है इसके बारे में हिंदी में विस्तार से जान लेते हैं।
चैट जीपीटी क्या है?
Chat GPT की फुल फॉर्म Chat Generative Pre-Trained Transformer (चैट जनरेटिव प्री – ट्रेंड ट्रांसफॉर्मर) होता है यह ओपनएआई के द्वारा विकसित किया गया एक चैट वोट है। जो कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर कार्य करता है।
चैट जीपीटी से आप टेक्स्ट फॉर्म में भी बात कर सकती हूं और अपने सवाल का जवाब प्राप्त कर सकते हैं। वर्तमान समय में यह केवल इंग्लिश भाषा को ही सपोर्ट करता है आपको जो भी सवाल पूछना है उससे आप उस चैट जीपीटी से लिख कर पूछ सकते हैं। उसके पश्चात चैट जीपीटी आपको उस सवाल का जवाब विस्तृत भाषा में देता है।
चैट जीपीटी से आप जब भी किसी भी प्रकार का सवाल पूछते हैं। तो यह गूगल की तरह हजारों वेबसाइट की लिंक नहीं देता है बल्कि यह यूजर को उसके सवाल का सीधा जवाब देता है। चैट जीपीटी आपको छुट्टी की एप्लीकेशन, निबंध, यूट्यूब वीडियो, स्क्रिप्ट, कवर लेटर, बायोग्राफी इत्यादि लेकर प्रोवाइड करता है।
चैट जीपीटी, ओपनएआई के जीपीटी GPT-3.5 समूह के भाषा मॉडल में एक मॉडल का एक संशोधित संस्करण है।
Chat GPT का इतिहास
चैट जीपीटी की शुरुआत Sam Altman नामक व्यक्ति ने साल 2015 में ऐलान मस्के के साथ मिलकर की थी तब से यह एक non-profit कंपनी थी। कुछ समय पश्चात एलन मस्क ने इस प्रोजेक्ट को छोड़ दिया था।
उसके बाद बिल गेट्स की माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने चैट जीपीटी पर काम करना शुरू कर दिया और 30 नवंबर 2022 को चैट जीपीटी को एक प्रोटोटाइप के रूप में लांच किया उपन्यास के सीईओ Sam Altman के अनुसार चैट जीपीटी ने 1 सप्ताह से कम समय के अंदर 10 मिलियन यूजर तक पहुंच बना ली थी।
Chat GPT काम कैसे करता है?
चैट जीपीटी के काम करने के तरीके को समझना चाहते हैं। तो उससे पहले आपको उसकी फुल फॉर्म को समझना चाहिए उसके बाद ही आप इसके काम करने के तरीके को समझ सकते हो।
- Generative का अर्थ होता है जनरेट करने वाला या बनाने वाला।
- Pre-Trained का अर्थ होता है है जो पहले से ही ट्रेन है और इसे ट्रेन करने की जरुरत नहीं है।
- Transformer का मतलब होता है ऐसा मशीन लर्निंग मॉडल जो दिए गए टेक्स्ट को समझ लेता है।
Chat GPT को पहले से ही Train किया गया है,
और इसको ट्रेन करने के लिए इसमें सार्वजनिक स्वरूप पहले से ही मौजूद डाटा इस्तेमाल किया जाता है। आप चैट जीपीटी से जो भी सवाल पूछेंगे वह अपने इसी डाटा बेस से खोज कर आपके पास सही भाषा में आर्टिकल के रूप में प्रस्तुत करता है।
Chat GPT की विशेषतायें
चैट जीपीटी सवालों का विस्तृत जवाब पोस्ट के रूप में प्रदान करता है कंटेंट जनरेट करने के लिए चैट जीपीटी का इस्तेमाल किया जाता है।
आप किसी भी सवाल का जवाब सही समय में प्राप्त कर सकते हैं। चैट जीपीटी का इस्तेमाल फ्री में कर सकते हैं आप निबंध एप्लीकेशन बायोग्राफी इत्यादि चैट जीपीटी के द्वारा क्रिएट कर सकते हैं।
Chat GPT का यूज कैसे करें?
चैट जीपीटी का यूज करने के लिए आपको इसमें एक अकाउंट बनाना पड़ता है उसके पश्चात आप चैट जीपीटी का यूज कर सकते हैं। वर्तमान समय में आप चैट जीपीटी का इस्तेमाल बिल्कुल फ्री में कर सकते हैं लेकिन भविष्य में यह सर्विस पैड होने की संभावना है।
चैट जीपीटी का इस्तेमाल करने के लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करें
Step 1
दोस्तो सबसे पहले आपको वेब ब्राउज़र में Chat.Openai.Com वेबसाइट ओपन करनी है और यहां पर आपके सामने दो ऑप्शन आ जाएंगे। लॉगिन और साइन अप का तो आपको साइन अप वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Step 2
आप चैट जीपीटी में ईमेल एड्रेस माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट या फ्री जीमेल आईडी के माध्यम से अकाउंट बना सकते हैं। जीमेल आईडी से चैट जीपीटी में अकाउंट बनाने के लिए आपको कंटिन्यू विद गूगल पर क्लिक करना है।
Step 3
जिस ईमेल आईडी के माध्यम से आप चैट जीपीटी में अकाउंट बनाना चाहते हैं। उसे सेलेक्ट करना है उसके बाद आपको अपना नाम चैट जीपीटी में डालना है। तो और फिर से मोबाइल नंबर डालकर कंटिन्यू पर क्लिक करें।
Step 4
आपके द्वारा डाले गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा आपको ओटीपी डालकर वेरीफाई करना है। मोबाइल नंबर वेरीफाई करते ही आपका अकाउंट चैट जीपीटी में सक्सेसफुली बन जाएगा फिर आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
👉 car-insurance-online-renewal-kaise-karen-2023
निष्कर्ष : Chat GPT क्या है और काम कैसे करता है? 2023
तो दोस्तों आज इस पोस्ट के माध्यम से मैंने आपको बता दिया है Chat GPT क्या है और काम कैसे करता है? 2023 आपको जानकारी जरूर अच्छी लगी होगी और आपकी समझ में भी आ गया होगा। और आप इस्तेमाल करना भी सीख गए होंगे कि आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमें नीचे कमेंट करके पूछ सकते हैं। हम आपकी पूरी हेल्प करेंगे इसके अतिरिक्त इसे अपने दोस्तों के साथ और सोशल मीडिया अकाउंट पर जरूर शेयर करें।