Door Step Banking क्या है और इसके क्या लाभ हैं ?2022

Door Step Banking क्या है और इसके क्या लाभ हैं ?2022

Door Step Banking क्या है और इसके क्या लाभ हैं ?2022

Door Step Banking क्या है ? हेलो दोस्तों कैसे हो आप सब लोग आपका हमारे ब्लॉक पर तहे दिल से स्वागत है आज की इस पोस्ट की सहायता से हम आप लोगों को बताने जा रहे हैं Door Step Banking क्या होता है। और आप इसमें रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं तथा इसका क्या लाभ हो सकता है इसके बारे में हम आपको जानकारी शेयर कर रहे हैं। अगर आपको भी ऐसी ही किसी पोस्ट की तलाश थी जहां पर आपको Door Step Banking के बारे में जानकारी मिल सके। तो दोस्तों परेशान ना हो क्योंकि आप बिल्कुल सही पोस्ट पर आ चुके हैं हमारी इस पोस्ट पर आने के बाद आप Door Step Banking के बारे में पूरी जानकारी ग्रहण कर सकते हैं।

हमारे भारत देश में बैंकों के माध्यम से कई प्रकार की सुविधाएं अपने उपभोक्ताओं के लिए प्रोवाइड की जाती है ऐसे में सभी नागरिक बैंकों तक पहुंच बनाने के लिए केंद्र सरकार के माध्यम से एक ऐसी सेवा को स्टार्ट किया गया है। जो बैंक में आने और जाने में असमर्थ रहते हैं इस सेवा का नाम Door Step Banking है इस सर्विस से जो कि देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा स्कूल शुरू किया गया है।

ऐसे समय में आरबीआई ने बहुत समय से इस समस्या को ध्यान में रखते हुए बैंक के सभी उपभोक्ताओं को इस दुनिया की दी सेवाएं देने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाने के लिए केंद्र सरकार को ज्ञापन भी कर दिया था। जिसका असर यह हुआ। कि इस सरकार ने इस सेवा का शुभारंभ कर दिया है आइए आजकल के माध्यम से हम आपको Door Step Banking सर्विस के बारे में और अधिक जानकारी बताने का प्रयास करते हैं।

Doorstep Banking क्या है ?

तत्काल में ही देश के जितने भी सरकारी बैंक हैं उनमें वित्त मंत्री सीता रमण ने Door Step Banking सर्विस का आरंभ अपने हाथों से किया है यह कई सेवा घर पर बैठकर बैंकिंग की सेवा प्राप्त करने का एक अच्छा माध्यम है। जिसके द्वारा ग्राहक अपने घर पर बैठकर ही अकाउंट से पैसे जमा कर सकता है और पैसे निकाल भी सकता है अगर आपको चेक से संबंधित कोई कारण होता है। तो आप उसे भी कर सकते हैं और साथ ही साथ बैंकिंग सर्विस का पूरा लाभ आप यहां से प्राप्त कर सकते हैं लेकिन इस सेवा का आनंद लेने के लिए बैंकों ने अपने ग्राहकों के लिए कुछ शुल्क भी निर्धारित कर दिया है। जिसका भुगतान करने के बाद ही आप इस सेवा का आनंद उठा पाएंगे या सेवा बुजुर्ग और 70 प्लस हो चुके अधेड़ उम्र के लोगों के लिए इस सेवा को खास रूप से स्टार्ट किया गया है।

दोस्तो हम आपकी जानकारी के लिए बता ना चाहेंगे Door Step Banking इन हैंड सर्विसेस Excellence के अंतर्गत इसको स्टार्ट किया गया है जो कि वित्तीय सेवा विभाग के द्वारा वर्ष 2018 में इसको लागू कर दिया था। परंतु डोर स्टेप बैंक सेवा की शुरुआत वित्त मंत्रालय के माध्यम से अक्टूबर 2020 में की गई यह सेवा खास करके सभी भारतीयों और उन वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाई गई है।

जो कि 70 वर्ष से अधिक उम्र के हो चुके हैं या फिर दिव्यांग या फिर दृष्टिबाधित हैं ऐसे लोगों को इस सेवा से जुड़े हुए सभी काम घर पर करने का ही मौका मिल जाता है। इससे जुड़ने के बाद उन्हें घर पर बैठकर बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठाने का एक सुनहरा मौका मिल जाता है और शुरुआती दौर में यह सेवा सिर्फ वरिष्ठ नागरिकों के लिए ही बना कर तैयार की गई है। परंतु अब यह बैंक के सभी उपभोक्ताओं के लिए व्यवस्थित रूप से शुरू कर दी गई है जिसका अच्छा रिस्पांस भी देखने के लिए मिल गया है और लोग इस सेवा से ज्यादा से ज्यादा जुड़ना आरंभ कर रहे हैं।

👉 iphone-14-aur-iphone-13-me-kya-antar-h-2022

Door Step बैंकिंग के अंतर्गत कौन कौन से लाभ आते हैं ?

Door Step Banking के अंतर्गत ग्राहकों को मिलने वाली सभी सुविधाएं कई प्रकार की सुविधाएं दी जाती हैं इससे उन्हें घर पर बैठकर ही अपने सारे बैंकिंग के कार्यों को करने में समय लगता है। और वह बहुत ही सरलता से अपने बैंकिंग के सभी कामों को निपटा लेते हैं ऐसे में निम्नलिखित हम आपको Door Step Banking के अंतर्गत ग्राहकों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी शेयर करना चाहते हैं।

1) Cash Deposit
2) Cash Withdrawal
3) New Check Book
4) Demand Draft
5) Account Statement
6) Door to Door Cash Loans
7) Term Deposit Receipt
8) Form 16 Certificate
9) FD हेतु Form 15G/15H

हमारे द्वारा बताए गए सभी डोर स्टेप्स बैंकिंग सर्विस के द्वारा ही आपको प्रदान किए जाते हैं इसके साथ ही साथ आप यह सभी सेवाएं सिर्फ बैंकों में रजिस्टर्ड ऐड्रेस पर ही उपलब्ध कर सकते हैं। और ग्राहकों को किसी भी प्रकार की कोई भी अवैध सुविधा ना हो इसके लिए भी बैंकों के द्वारा कई तरह की सुविधाएं प्रदान की गई हैं।

Door Step Banking उपभोक्ताओं के लिए सुरक्षित है ?

दोस्तों आप हमें से ऐसे कई सारे लोग हैं जिनके मन में यह सवाल बना रहता है फिर Door Step Banking सर्विस सभी उपभोक्ताओं के लिए लाभदायक है या हानिकारक है तो दोस्तों हम आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे। खासतौर से जब कोई भी व्यक्ति उम्र दराज हो जाता है तो आपके मन में अपने बैंक अकाउंट को सुरक्षित रखने का विचार अवश्य आता होगा ऐसे में उसके मन में सबसे पहला विचार यह आता है।

कि क्या दूर स्टेट बैंक इन इसके लिए सुरक्षित है तो आपको बताते हैं Door Step Banking सर्विस के माध्यम से किसी भी प्रकार की धोखेबाजी या फ्रॉड से आसानी से बचा जा सकता है इसके लिए आपको व्यक्तिगत रूप से डोर स्टेप सर्विस एजेंट को वेरीफाई करना पड़ता है आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर s.m.s. के माध्यम से भेजी जाती है और इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको किसी भी प्रकार का अकाउंट नंबर एटीएम कार्ड या फिर कोई भी से संबंधित जानकारी नहीं शेयर करनी पड़ती है।

👉 whatsapp-aur-business-whatsapp-mein-kya-antar-hai

अंतिम शब्द

दोस्तो उम्मीद करते हैं आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई होगी आज कि इस पोस्ट की सहायता से हमने आप लोगों को डोर स्टेप्स बैंकिंग सर्विस के बारे में जानकारी दी है। और आपको यह किस प्रकार से कितने लाभ प्राप्त कर आती है इसके बारे में भी हमने बताया है और इसकी सर्विस में कौन-कौन से काम आते हैं। इसके बारे में भी हमने जानकारी साझा की है अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आती है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।

Leave a Comment

Share via
Copy link
Powered by Social Snap