FB messenger के delete message देखने का नया तरीका 2022

नमस्कार दोस्तों एक बार फिर से हाजिर हो चुके हैं। हम आपके सामने एक और नई इंपॉर्टेंट आर्टिकल के साथ दोस्तों आपको यह तो पता ही होगा आज के इस टाइम पर सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा लोग एक्टिव यूजर्स फेसबुक पर ही पाए जाते हैं। जहां पर हर कोई अपने मन की भावना एवं फोटो और वीडियोस को शेयर करता रहता है। इतना ही नहीं फेसबुक के माध्यम से अपने बिजनेस को भी बहुत ज्यादा बढ़ा लेता है। बहुत सारे लोग तो फेसबुक के द्वारा पैसे भी कमा रहे हैं।
मगर फेसबुक का सबसे ज्यादा इस्तेमाल चैटिंग करने के लिए किया जा रहा है। इसलिए दोस्तों आज किस पोस्ट के अंदर हम आपको बताने वाले हैं। कि आप लोग फेसबुक चैट बैकअप कैसे ले सकते हैं। कहने का मतलब है कि आप लोग Facebook messanger के डिलीट हुई चैट को कैसे देख सकते हैं। तो अगर आप लोग भी इसे कमाल की खुफिया ट्रिक के बारे में जानना चाहते हैं। तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर एंड तक जरूर पढ़ें आइए पोस्ट को शुरू करते हैं।
FB messenger के डिलीट मैसेज कैसे चेक करें?
दोस्तों इंटरनेट गूगल एवं यूट्यूब पर आपको बहुत सारी आर्टिकल एवं वीडियोस देखने के लिए मिल जाती हैं। जिसमें यह दावा किया जाता है। Facebook messanger पर डिलीट मैसेज को देख पाओगे मगर दोस्तों जो मैसेज फेसबुक या फिर फेसबुक चैट से डिलीट हो जाते हैं। तो एक बार डिलीट हो जाने के बाद उन्हें फिर से रिकवर नहीं कर सकते हैं उन्हें कभी देखा जा सकता है। अगर दोस्तों आप लोगों ने 2 से 3 साल पहले अकाउंट बना कर रखा है। और आपने उस पर मैसेज पोस्ट किए होंगे तब आप चाहे तो उन सभी एक्टिविटी के मेकअप करके अपने फोन में डाउनलोड कर सकते हो और देख सकते हो।
असल में दोस्तों फेसबुक का बैकअप लेने की आवश्यकता तब होती है। जब फेसबुक अकाउंट डीएक्टिवेट या फिर हमेशा के लिए डिलीट करना चाहते हैं। लेकिन दोस्तों आप लोग फेसबुक में पोस्ट किए जाने वाले फोटो एवं वीडियो एवं मैसेज और स्टोरी लाइव आदि सभी चीजों को खोना नहीं चाहते हो तो इसके लिए आपको इस पोस्ट को एंड तक पढ़ना है। जिसमें हम आपको सारे फेसबुक और मैसेंजर का बैकअप लेने के बारे में बताएंगे।
👉 Google Par photo upload kaise karen
App से Facebook messanger का बैकअप कैसे करें?
सबसे पहले तो आप यह जान लीजिए कि फेसबुक चैट बैक अप कैसे करें या मैसेंजर का बैकअप कैसे करें? ? यह कार्य एक ही प्रोसेस के अंदर आते हैं। दोस्तों और आप लोगों ने पिछले कई सालों से मैसेज को डिलीट नहीं कर पाया है। तभी फेसबुक मैसेंज रिकवर कर पाओगे और आपने जिन चेट्टयार पर मैसेज को डिलीट कर दिया है। आप उनका बैग नहीं ले सकते हो आप चाहो तो अपनी इच्छा के अनुसार टाइम लिमिट भी सेट कर पाओगे जैसे पिछले एक महीने का बैकअप लेना चाहते हो या जब से फेसबुक अकाउंट बनाया है। तब से बैकअप प्राप्त करना चाहते हो तो आइए इसके लिए प्रोसेस जानते हैं।
स्टेप 1 : सबसे पहले आपको अपने फोन के अंदर मैसेंजर एप्लीकेशन को ओपन करके ऊपर की ओर बाई तरफ प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। इसके बाद आपको नीचे अकाउंट का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें
स्टेप 2 : इसके बाद आपको your information बाले सेक्शन में download your information का एक ऑप्शन मिलता है। फिर से आप उस पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 3 : इसके बाद आपको request copy मैं केवल मैसेज का बैकअप लेने के लिए message के ऑप्शन पर आप को टिक कर देना है। और बाकी सभी ऑप्शन में से टिक को हटा देना है।
स्टेप 4 : इसके बाद आपको नीचे की ओर समय को सेलेक्ट करने का ऑप्शन ही मिल जाता है। क्या आपको कितने समय का बैकअप मैसेज लेना है? उसे टाइम पीरियड को सिलेक्ट करने का है। अगर पूरा मैसेज डाटा बैकअप करना चाहते हो तो वह भी आप ऐसे कर सकते हो।
स्टेप 5 : इसके बाद आपको नीचे create file का एक बटन मिलेगा उस पर आपको क्लिक कर देना या फिर आपको फेसबुक मैसेज बैकअप होना स्टार्ट हो जाता है। दोस्तों मैसेज फाइल बैकअप होने में थोड़ा टाइम लगेगा।
स्टेप 6: डाउनलोड कंपलीट होने के बाद फिर से आपको एक डाउनलोड का बटन मिलता है। तो फिर से आपको डाउनलोड के बटन पर क्लिक कर देना है। सिर्फ आपके मोबाइल के ब्राउजर में एक नया पेज खुलकर आ जाता है। जहां पर आपको फेसबुक का पासवर्ड एंटर कर देना है। और कंटिन्यू कर देना है। इसके बाद Facebook messanger का बैकअप फाइल आपके मोबाइल फोल्डर के अंदर सेव हो जाती है।
फेसबुक वेब वर्जन मैसेंजर से डिलीट चैट कैसे देखें?
स्टेप 1: इसके लिए सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर और लैपटॉप के अंदर ब्राउज़र में फेसबुक लॉगिन कर लेना है। और आपको राइट तरफ डाउन arrow के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 2 : इसके बाद setting & privacy के ऑप्शन पर क्लिक कर देना और फिर से setting के ऑप्शन पर क्लिक करें फिर आपको यहां बाई तरफ your Facebook information के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके बाद आपको download your information की ऑप्शन के दाएं तरफ view पर क्लिक कर दें। इसके बाद download your information का एक नया पेज खुलता है। जिसमें आप date range को सिलेक्ट कर सकते हैं।
स्टेप 4: इसके बाद आप कब तक का बैकअप प्राप्त करना चाहते हो जैसे कि पिछले 1 महीने, 3 महीने या फिर 1 साल नहीं तो आप all time के ऑप्शन को सिलेक्ट करके select information to download के अंदर केवल message ऑप्शन पर आपको टेक कर देना है। इसके बाद आपको नीचे दिए गए request a download पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 5 : और दोस्तों जब यह बैकअप फाइल डाउनलोड के लिए तैयार हो जाती है। तो आपको एक नोटिफिकेशन दिया जाता है। इसके बाद आपको download your information के पेज में सबसे ऊपर ही available files के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
स्टेप 6: इसके बाद दोस्तों जिस दिन का अपने बैकअप ले रखा हुआ उस दिन की डाउनलोड फाइल आपको देखने के लिए मिल जाती है। तो आपको डाउनलोड के बटन पर क्लिक कर देना है। अपना फेसबुक पासवर्ड डालकर कंफर्म कर देना है। अभी मैसेंजर का बैकअप फाइल आपके कंप्यूटर में डाउनलोड करते हो जाता है।
👉 instagram-se-reels-kaise-download-kare-2022
पोस्ट के बारे में
दोस्तों आज किस पोस्ट के अंदर आपको यह सीखने के लिए मिला है। कि आप लोग अपने Facebook messanger के डिलीट मैसेज को रिकवर कैसे कर सकते हो आपको यह पोस्ट पसंद आई हो तो आप अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें धन्यवाद।